CG Apex Bank Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (Apex Bank) भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 07 सितम्बर (रविवार) को किया जाएगा।
किन पदों पर होगी भर्ती?
इस परीक्षा के जरिए अपेक्स बैंक में निम्न पदों पर भर्ती होगी:
ग्रुप-1 कनिष्ठ प्रबंधक (कंस्ट्रक्शन एवं मेंटेनेंस, उप प्रबंधक – उपयंत्री)
ग्रुप-2 कनिष्ठ प्रबंधन संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ)
ग्रुप-3 कनिष्ठ प्रबंधक (आईटी एवं प्रोग्रामर)
कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (आईटी विशेषज्ञ)
उप प्रबंधक प्रोग्रामर
सहायक प्रबंधक (सहायक प्रोग्रामर)
परीक्षा का समय और केंद्र
📅 तारीख – 07 सितम्बर 2025 (रविवार)
⏰ समय – सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक
📍 केंद्र – जगदलपुर के 6 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित होगी।
परीक्षार्थियों के लिए जरूरी निर्देश
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 2.5 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य होगा।
प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी।
प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) और एक पहचान पत्र लाना जरूरी है।
यदि एडमिट कार्ड पर फोटो स्पष्ट नहीं है तो दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो साथ लाना होगा।
परीक्षार्थी केवल हल्के रंग की हाफ टी-शर्ट, हल्के कपड़े और चप्पल पहनकर आएं।
क्या-क्या लाना और पहनना मना है?
🚫 घड़ी, मोबाइल, पर्स, बेल्ट, जूते, मोजे, ईलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आभूषण, कड़ी, धागा, स्कार्फ, टोपी और चश्मा पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
जिम्मेदार अधिकारी
नोडल अधिकारी – डिप्टी कलेक्टर नंदनी साहू (+91-7898632929)
समन्वयक – प्राचार्य डॉ. अनिल श्रीवास्तव (+91-9827491253)
सहायक समन्वयक – डॉ. अजय सिंह ठाकुर (+91-7000974126)
