बिलासपुर। रविवार रात बिलासपुर शहर में एक बड़ी घटना टल गई। रामसेतु पुल पर एक युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से उसकी जान बचा ली गई। यह घटना रात करीब 10:25 बजे सरकंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।
कैसे हुई घटना?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक एक युवती रामसेतु पुल की रेलिंग पर चढ़ गई और छलांग लगाने की कोशिश करने लगी। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए उसे रोकने की कोशिश की।
स्थानीय निवासी मिक्की मिश्रा ने हालात की गंभीरता को देखते हुए तुरंत सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम करीब 15 मिनट में मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर युवती को सुरक्षित नीचे उतारा।
युवती की पहचान
पुलिस ने युवती की पहचान संगीता बंजारे के रूप में की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वह निजी कारणों से मानसिक तनाव में थी और इसी वजह से उसने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या की कोशिश के पीछे की असली वजह सामने आ सके।
लोगों की सूझबूझ से टली बड़ी घटना
रामसेतु पुल शहर का व्यस्त इलाका है। वहां अचानक युवती का रेलिंग पर चढ़ जाना लोगों के लिए चौंकाने वाला दृश्य था। कई लोगों ने उसे आवाज लगाकर रोका, तो कुछ ने नजदीक जाकर उसका हाथ पकड़ लिया। यदि थोड़ी भी देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस की संवेदनशीलता
सरकंडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और युवती को सुरक्षित थाने लाकर उसका मनोबल बढ़ाया। साथ ही उसकी काउंसलिंग कर आगे की मदद के लिए प्रक्रिया शुरू की गई।
