एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम में श्रेयस अय्यर का नाम शामिल नहीं किया गया है। हाल के दिनों में शानदार फॉर्म में रहने और IPL 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। इस फैसले पर पहली बार श्रेयस अय्यर के पिता संतोष अय्यर ने नाराजगी जताई है।
पिता ने जताई नाराजगी
संतोष अय्यर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा –
“समझ नहीं आता कि श्रेयस को टीम में जगह बनाने के लिए और क्या करना होगा। IPL में उन्होंने लगातार अच्छा खेल दिखाया। दिल्ली कैपिटल्स (DC) से लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) तक उन्होंने कप्तानी की। 2024 में KKR को खिताब जिताया और इस साल PBKS को फाइनल तक पहुंचाया। मैं यह नहीं कहता कि उन्हें कप्तान बनाइए, लेकिन टीम में जगह तो बनती है।”
श्रेयस का रिएक्शन
पिता के मुताबिक, टीम से बाहर होने के बावजूद श्रेयस कभी गुस्सा नहीं जताते।
वह बस यही कहते हैं – “ये मेरा नसीब है, अब कुछ नहीं किया जा सकता।”
संतोष अय्यर का मानना है कि बेटे को निराशा जरूर होती है, लेकिन वह कभी इसे सार्वजनिक रूप से जाहिर नहीं करते।
अश्विन ने भी की थी तारीफ
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी अय्यर के चयन न होने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा –
“श्रेयस ने आखिर गलत क्या किया? KKR को ट्रॉफी दिलाई, फिर भी नीलामी में भेजा गया। उसके बाद PBKS को 2014 के बाद पहली बार फाइनल तक पहुंचाया। शॉर्ट गेंद की कमजोरी पर काबू पाया और बड़े गेंदबाजों को आसानी से खेला। फिर भी वह टीम से बाहर हैं। ये फैसला बेहद अन्यायपूर्ण है।”
श्रेयस अय्यर का T20I करियर
अब तक खेले मैच: 51
कुल रन: 1,104
औसत: 30.66
स्ट्राइक रेट: 136.12
अर्धशतक: 8
सर्वाधिक स्कोर: 74 रन*
उन्होंने 2017 में T20I डेब्यू किया था। साल 2023 में सिर्फ 2 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 61 रन बनाए।
एशिया कप 2025 – भारतीय टीम और शेड्यूल
टीम इंडिया (मुख्य खिलाड़ी):
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा।
रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल।
भारत का शेड्यूल:
10 सितंबर – भारत बनाम UAE
14 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान
19 सितंबर – भारत बनाम ओमान
28 सितंबर – फाइनल
