अभिनेता अभिषेक बच्चन को उनकी फिल्म “आई वॉन्ट टू टॉक” में शानदार अभिनय के लिए इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM 2025)में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। इस जीत से उनके पिता अमिताभ बच्चन गर्व से गदगद हो उठे।
पिता ने बेटे को बताया परिवार का गौरव
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा –
“मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली पिता हूं। अभिषेक, तुम परिवार का गौरव हो। दादाजी द्वारा स्थापित ध्वज को तुमने आगे बढ़ाया है। हालात चाहे जैसे भी रहे, तुमने कभी हार नहीं मानी और हमेशा मेहनत से आगे बढ़े।”
पूरा देश एक दिन सम्मान करेगा – अमिताभ
बिग बी ने आगे लिखा –
“मेलबर्न में तुम्हें सर्वश्रेष्ठ कलाकार का सम्मान मिला, ये किसी भी पिता के लिए सबसे बड़ा तोहफा है। आज दुनिया तुम्हारी प्रतिभा को पहचान रही है और एक दिन पूरा देश भी तुम्हारा सम्मान करेगा।”
आलोचकों को मिला जवाब
अमिताभ ने याद किया कि पहले जब उन्होंने अपने बेटे के अभिनय की तारीफ की थी, तो आलोचकों ने उन्हें पक्षपाती कहा था। लेकिन आज वही लोग अभिषेक की सराहना कर रहे हैं। उन्होंने अपने पिता की कविता याद करते हुए कहा –
“जीत ही सबसे बड़ा जवाब होती है और अभिषेक ने यही कर दिखाया है।”
फिल्म में अभिषेक की भूमिका
फिल्म “आई वॉन्ट टू टॉक” में अभिषेक बच्चन ने बीमारी और बेटी से जुड़े सवालों से जूझते एक पिता की भावनात्मक भूमिका निभाई है। उनके दमदार अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया और उन्हें यह बड़ा सम्मान दिलाया।
