गरियाबंद जिले के इंदागांव में फिर से आत्महत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय रॉबिन ध्रुव, निवासी पुजारी पारा, ने खेत में बनी झोपड़ी में फांसी लगाकर जान दे दी। खेत मृतक के मामा का बताया जा रहा है।
परिवार के अनुसार, रॉबिन सुबह घर से निकला था। जब ममेरा परिवार खेत पहुंचा, तो वह फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें, इंदागांव में तीन महीने पहले भी 20 दिनों के भीतर 15 लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की थी, जिनमें से 3 की मौत हो गई थी। हालात की गंभीरता को देखते हुए रायपुर से एक्सपर्ट्स की टीम ने भी गांव का दौरा किया था।
