मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर विवादों में हैं। मुंबई के कारोबारी दीपक कोठारी की शिकायत पर दोनों के खिलाफ 60.48 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला उनकी अब बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े एक सौदे से जुड़ा है।
बिजनेस के नाम पर निजी खर्च
शिकायत के अनुसार, 2015 से 2023 के बीच बिजनेस बढ़ाने के बहाने कोठारी से पैसे लिए गए, लेकिन इन्हें निजी खर्च में इस्तेमाल किया गया। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने इस मामले में शिल्पा, राज और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ IPC की धारा 403, 406 और 34 में केस दर्ज किया है।
75 करोड़ का लोन और हेर-फेर
शिल्पा और राज ने 75 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिस पर 12% ब्याज देना था।
ब्याज से बचने के लिए इसे लोन की बजाय कंपनी में निवेश के रूप में दिखाया गया।
शिल्पा इस सौदे की गवाह थीं, लेकिन सितंबर 2016 में कंपनी से इस्तीफा दे दिया।
कंपनी पर पहले से दिवालियापन का केस
कोठारी का दावा है कि कंपनी पहले से ही आर्थिक संकट में थी और एक सोची-समझी साजिश के तहत निवेशकों को फंसाया जा रहा था। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
