बलरामपुर। जिला मुख्यालय के पास नेशनल हाइवे-343 पर हुए दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना सुहानी ढाबा के पास खतरनाक मोड़ पर हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे की वजह ट्रक की तेज रफ्तार और मोड़ पर लापरवाही थी। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक नंबर के आधार पर मृतक की पहचान में जुटी है।
