बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सड़क पर बर्थडे पार्टी मनाने वाले 10 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला थाना सकरी क्षेत्र का है, जहां 7 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे उसलापुर के गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने युवकों ने बुलेट मोटरसाइकिल बीच सड़क पर खड़ी कर उस पर केक रखकर जश्न मनाना शुरू किया।
इस दौरान उन्होंने वीडियो भी बनाया, लेकिन उनकी हरकत से सड़क जाम हो गई और राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी हुई। शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, युवकों को पकड़कर चौक में उठक-बैठक करवाई और पैदल मार्च कराते हुए थाने ले गई।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(2), 285, 3(5) के तहत केस दर्ज किया और बुलेट बाइक ज़ब्त कर ली। गिरफ्तार युवकों में रवि चतुर्वेदी, ऋतिक सोनी, गोविंद रजक, निखिल पटेल, प्रशांत भारती, ओंकार लहरे, विक्रांत लहरे, समीर नवरंग, असकरण दास कुर्रे और विशाल लहरे शामिल हैं। सभी को न्यायालय में पेश कर दिया गया।
