दंतेवाड़ा। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा – “आज रक्षाबंधन के दिन दंतेवाड़ा में हम सबकी आराध्य देवी दंतेश्वरी माई का आशीर्वाद प्राप्त किया। बोलो दंतेश्वरी माई की जय।”
यह भी पढ़ें
बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी को कच्चे सूत से बनी राखी अर्पित करने की 800 साल पुरानी परंपरा इस साल भी निभाई गई। शुक्रवार (8 अगस्त) की शाम मंदिर में विशेष अनुष्ठान के साथ यह परंपरा पूरी की गई, जिसके बाद रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया।
परंपरा के अनुसार, मंदिर के सेवादारों ने माता के लिए कच्चे सूत की राखी तैयार की। इसे पहले सरोवर में धोया गया, फिर महाआरती के बाद मां दंतेश्वरी को अर्पित किया गया। मान्यता है कि इस परंपरा से जीवन में आने वाली बाधाएं और विघ्न दूर होते हैं।
मंदिर के पुजारियों के मुताबिक, दंतेवाड़ा में ‘कतियाररास’ के मादरी परिवार के सदस्य पीढ़ियों से मां के सेवादार हैं और यह परंपरा लगातार निभा रहे हैं। रक्षाबंधन पर यहां ‘राखी तिहार’ मनाकर पूरे क्षेत्र में पर्व का शुभारंभ होता है।
