नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी (42) की दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पार्किंग विवाद के चलते हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे जंगपुरा भोगल बाजार लेन में हुई।
मामूली बहस देखते ही देखते हिंसा में बदल गई और धारदार हथियार से हमला कर आसिफ की जान ले ली गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल हथियार भी जब्त कर लिया गया है।
पार्किंग को लेकर पहले भी हो चुका था झगड़ा
आसिफ की पत्नी शाहीन ने बताया कि रात 10 बजे जब आसिफ घर लौटे, तो पड़ोसी ने उनके घर के सामने स्कूटर खड़ा कर दिया था।
आसिफ ने स्कूटर हटाने को कहा तो पड़ोसी गाली-गलौज करने लगे और वहां से चले गए। लेकिन कुछ देर बाद अपने भाई के साथ लौटे और धारदार हथियार से हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी दोनों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हो चुका था।
अस्पताल में तोड़ा दम
हमले के बाद आसिफ खून से लथपथ हो गए। परिजन उन्हें फौरन ईस्ट ऑफ कैलाश के नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चिकन सप्लाई का काम करते थे आसिफ
परिवार के अनुसार, आसिफ कुरैशी एक रेस्टोरेंट में चिकन सप्लाई का काम करते थे।
उनके चाचा सलीम कुरैशी ने कहा –
“एक छोटे से झगड़े में हमारे भतीजे की जान ले ली गई।”
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
