गुरूग्राम (हरियाणा): एक चौंकाने वाली घटना में, गोल्फ कोर्स रोड इलाके में एक पालतू हस्की ने सैर कर रही महिला पर अचानक हमला कर दिया। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
क्या है पूरा मामला?
घटना रविवार शाम की है, जब एक महिला अपने पालतू हस्की कुत्ते को फुटपाथ पर टहला रही थी। तभी सामने से आ रही एक दूसरी महिला पर कुत्ता अचानक झपट पड़ा।
वीडियो में साफ दिखता है कि कुत्ते ने महिला के हाथ को दांतों से दबा लिया और करीब 15 सेकेंड तक नहीं छोड़ा।
पास खड़े लोग और कुत्ते की मालिक भी उसे छुड़ाने में नाकाम रहे। महिला घायल हो गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
सुप्रीम कोर्ट ने कुत्तों के हमलों पर दी थी चेतावनी
इस घटना से ठीक एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने पालतू और आवारा कुत्तों के हमलों को लेकर चिंता जताई थी। कोर्ट ने हाल ही में दिल्ली में रैबीज से एक बच्ची की मौत की खबर पर संज्ञान लिया था।
क्या है कानून और नियम?
भारत के कई राज्यों में विदेशी नस्लों जैसे पिटबुल, रोटवीलर और हस्की पर पालने का प्रतिबंध है। लेकिन हरियाणा में अभी तक ऐसा कोई स्पष्ट नियम नहीं है।
लोगों में बढ़ रही चिंता
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में पालतू कुत्तों की सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं –
क्या ऐसे खतरनाक कुत्तों को सार्वजनिक स्थानों पर लाना सही है?
मालिक पर कोई कार्रवाई होगी या नहीं?
क्या ऐसे मामलों में जुर्माना या केस होना चाहिए?
