मैनचेस्टर। इंग्लैंड के खिलाफ जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है।
टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बुमराह ने एक पारी में 100 से ज्यादा रन लुटा दिए। उन्होंने 33 ओवर में 112 रन देकर 2 विकेट लिए।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाए और 311 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली।
बुमराह का अब तक का सबसे महंगा स्पैल
33 ओवर, 5 मेडन, 112 रन, 2 विकेट – इंग्लैंड बनाम भारत, मैनचेस्टर, 2025
इससे पहले:
99/4 – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, मेलबर्न, 2024
1/88 – न्यूजीलैंड के खिलाफ, वेलिंगटन, 2020
5/85 – इंग्लैंड के खिलाफ, नॉटिंघम, 2018
बुमराह की गेंदबाजी आमतौर पर किफायती और घातक रही है, लेकिन इस बार उन्हें इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने खूब रन लुटाए।
जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर
डेब्यू: 2018 बनाम साउथ अफ्रीका
मैच: 48 टेस्ट
विकेट: 219
औसत: 19.82
इकॉनमी: 2.79
5 विकेट हॉल: 15 बार
4 विकेट हॉल: 8 बार
बेस्ट स्पैल: 6 विकेट देकर 27 रन
