रायपुर। आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम कलई में सोमवार को गैस गोदाम में चौकीदारी करने वाले 53 वर्षीय ध्रुव कुमार (परस) लोधी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह गिरिजा इंडेन गैस एजेंसी, आरंग में कार्यरत थे।
सुबह ग्राम सरपंच की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें ध्रुव कुमार ने लिखा –
“मैं आरंग के कुछ लोगों से बहुत परेशान था। वे मुझे बार-बार तंग कर रहे थे, जिससे हताश होकर आत्महत्या कर रहा हूं।”
ध्रुव दिन में ऑफिस का काम देखते थे और रात में गोदाम में चौकीदारी करते हुए वहीं सोते थे।
पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है और कुछ संदिग्धों की पहचान कर ली गई है। थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच तेज कर दी गई है और मृतक की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं।
