महाराष्ट्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान मोबाइल पर रमी गेम खेलते नजर आ रहे हैं।
यह वीडियो एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि “जब राज्य में रोज़ाना 8 किसान आत्महत्या कर रहे हैं, तब कृषि मंत्री सदन में गेम खेल रहे हैं।”
रोहित पवार ने यह भी लिखा कि राज्य सरकार किसानों की कर्ज़ माफी, फसल बीमा जैसी समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है।
माणिकराव कोकाटे कौन हैं?
माणिकराव कोकाटे एनसीपी (अजित पवार गुट) से जुड़े हुए हैं
वर्तमान में सिन्नर विधानसभा सीट से विधायक हैं
2019 में नासिक से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़े लेकिन हार गए थे
फरवरी 2024 में उन्हें 2 साल की सजा सुनाई गई थी, एक 29 साल पुराने फर्जी दस्तावेज़ केस में
