रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“ED ऐसे ही किसी को गिरफ्तार नहीं करती है। मामला गंभीर है और जांच के बाद ही कार्रवाई हुई है।”
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने 18 जुलाई को गिरफ्तार किया है। उन्हें रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया।
किन मामलों में आरोपी हैं चैतन्य बघेल?
शराब घोटाला
कोल घोटाला
महादेव ऐप घोटाला
हवाला कारोबारियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप
ED की कार्रवाई का टाइमलाइन:
10 मार्च 2025: ईडी की टीम ने बस्तर, भिलाई और रायपुर में छापेमारी की
कार्रवाई में दस्तावेज, पेन ड्राइव और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त
पप्पू बंसल और विजय अग्रवाल से पूछताछ
4 महीने बाद 18 जुलाई को चैतन्य को गिरफ्तार किया गया
क्यों हुई गिरफ्तारी?
ईडी ने दस्तावेजों, कारोबारी बयानों और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की जांच के बाद कार्रवाई की।
चैतन्य बघेल पर कई करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने के पुख्ता आरोप हैं।
