रायपुर – छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED की रेड के बाद सियासत गरमा गई है। इस पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने साफ कहा –
“ईडी एक केंद्रीय एजेंसी है। वह वही काम कर रही है जो पहले हुए भ्रष्टाचार के आधार पर जरूरी है।”
विजय शर्मा ने बताया कि:
शराब घोटाला छत्तीसगढ़ में हुआ, और इसका मॉडल झारखंड और दिल्ली तक पहुंचाया गया।
ईडी अपनी जांच कर रही है, इसलिए आई है।
भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए विजय शर्मा बोले:
“देश की बड़ी संस्थाओं जैसे ईडी और इलेक्शन कमीशन पर इस तरह के बयान देना ठीक नहीं। इससे देश की व्यवस्था कमजोर होती है।”
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा:
“भूपेश बघेल 1975 की इमरजेंसी को याद करें, और उस दौर को भी जब इलेक्शन कमीशन को कोई जानता नहीं था।”
विधानसभा सत्र से पहले मीडिया से बात करते हुए विजय शर्मा ने कहा:
“विपक्ष कोई भी मुद्दा उठाए, हम उसका तर्क के साथ जवाब देंगे। मगर शराब घोटाले जैसे मामलों पर ईडी को अपना काम करने देना चाहिए।”
भूपेश बघेल का बयान:
ED की रेड के बाद बघेल ने मीडिया से कहा –
“आज मेरे बेटे का जन्मदिन है। पिछले साल मेरे जन्मदिन पर ईडी आई थी, और आज मेरे बेटे के जन्मदिन पर भेजी गई।
विधानसभा में आज अडानी पर सवाल उठना था, इसलिए मोदी-शाह ने ईडी भेजकर अपने मालिक को खुश कर दिया।”
