रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित 3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में आज बड़ा मोड़ आने वाला है। इस घोटाले में शामिल 23 निलंबित आबकारी अधिकारियों को कोर्ट में पेश होने का समन जारी हुआ है, और उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर भी आज सुनवाई होनी है।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल (2019 से 2023) के दौरान हुए इस घोटाले में भ्रष्टाचार से 88 करोड़ रुपये की अवैध कमाई का आरोप इन अधिकारियों पर है। ईओडब्ल्यू (EOW) और एसीबी (ACB) की जांच में सामने आया कि यह घोटाला एक संगठित सिंडिकेट के जरिये संचालित हो रहा था, जिसमें इन अफसरों की सीधी संलिप्तता पाई गई।
राज्य सरकार ने इस खुलासे के बाद देश की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इनमें प्रमुख नाम हैं:
अनिमेष नेताम (उपायुक्त आबकारी)
अरविंद कुमार पाटले
नीतू नोतानी
नोहर सिंह ठाकुर
विजय सेन शर्मा
प्रमोद कुमार नेताम (सहायक आयुक्त)
विकास गोस्वामी, नवीन तोमर, राजेश जायसवाल, मंजुश्री कसेर, सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं।
कोर्ट ने सभी निलंबित अधिकारियों को 18 जुलाई को पेश होने के लिए समन भेजा था, और आज उनकी जमानत याचिका पर भी सुनवाई होगी। मामले में आगे और भी गिरफ्तारी या कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
