Shubanshu Shukla Space Mission Update:
भारतीय अंतरिक्ष प्रेमियों के लिए बुरी खबर है। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की बहुप्रतीक्षित अंतरिक्ष यात्रा Ax-4 मिशन फिलहाल टाल दी गई है। SpaceX ने बताया कि लॉन्चिंग में इस्तेमाल होने वाले Falcon 9 रॉकेट में लिक्विड ऑक्सीजन (LOx) का रिसाव पाया गया, जिसके चलते मिशन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
क्यों टला Ax-4 मिशन?
Falcon 9 रॉकेट की सुरक्षा जांच में LOx लीक का पता चला। यह लिक्विड ऑक्सीजन रॉकेट के ईंधन का अहम हिस्सा होता है। स्पेसएक्स की टीम ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लॉन्च को रोक दिया है।
अब आगे क्या?
नई लॉन्च डेट अभी तय नहीं हुई है। स्पेसएक्स का कहना है कि मरम्मत पूरी होने और लॉन्च रेंज उपलब्ध होने के बाद जल्द नई तारीख घोषित की जाएगी।
क्या है Ax-4 मिशन?
Ax-4 मिशन एक प्राइवेट स्पेस मिशन है, जिसे Axiom Space संचालित कर रहा है। इसमें अंतरराष्ट्रीय टीम को ISS (International Space Station) भेजा जाना था। इस मिशन का मकसद वैज्ञानिक प्रयोग, तकनीकी परीक्षण और स्पेस बिजनेस से जुड़ी रिसर्च करना था।
