इस बार त्योहारी सीजन में ग्राहकों की तगड़ी मौज हो गई है, जी हां क्योंकि फेस्टिवल्स के चलते उनके कई मनपसंद सामान कम दामों में मिलने लगे है।ठीक ऐसा ही OnePlus फोन पर भी हो रहा है।
वनप्लस कई धांसू फोन लॉन्च करता है, और अब जब अमेज़न सेल चल रही है तो OnePlus Nord CE3 सस्ते दामों में मिलने लगा है. आइए जानते हैं इस फोन की कुछ खासियत..
अमेज़न का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल अभी जारी है.जिसका सेल अब आखरी स्टेज में है और दिवाली त्योहार की समाप्ति के साथ ही यह भी खत्म हो जाएगा।
इसी फेस्टिवल सेल की वजह से कई महंगे प्रोडक्ट अब कम दामों में मिलने लगे ।
अमेज़न बैनर पर दिए गए जानकारी अनुसार वनप्लस नॉर्ड CE3 जो की 28,999 रुपये का है उसे 24,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
और ये भी खास बात है कि इस फोन को इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के बाद ग्राहक को 2,000 रुपये की फ्लैट छूट भी मिलेगी. यानी की लगभग 25000 रुपये से भी कम दाम पर ये फोन आपके हाथ में आ सकता है.
साथ ही एक्सचेंज बोनस के तहत इसे 26,250 रुपये में लिया जा सकता है. 12जीबी रैम और रैम वीटा का ऑप्शन भी ग्राहक को इस फोन में मिलता है.
OnePlus के फीचर्स की यदि बात करें तो फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो की फुल HD रेज़ोलूशन का आता है. डिस्प्ले भी 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ मिलता है. वहीं टच रिस्पॉन्स रेट की अगर बात करें तो 240Hz का है. यह HDR 10+ कंटेंट को भी अच्छे से सपोर्ट करता है.
OnePlus Nord CE3 में लाजवाब एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ मिलता है. जिसमे से एक 8 मेगापिक्सल सोनी IMX355 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस व 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 प्राइमेरी सेंसर साथ ही एक 2 मेगापिक्सल मैक्रो यूनिट है. सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा स्मार्टफोन में है जो की EIS सपोर्ट करता है
OnePlus का ये धांसू 5जी फोन स्नैपड्रैगन 782G चिपसेट से लैस हुआ होता है, जो की एड्रेनो 642L GPU, 12GB रैम तथा 256GB स्टोरेज सपोर्ट करने वाला है।
5000mAh की बैटरी स्मार्टफोन में आता है, यह 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करने वाला है. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होता है. कनेक्टिविटी के लिए यह 5G, NFC और USB टाइप-C पोर्ट को सपोर्ट करता है।