बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी फिल्म ‘जाट’ की सफलता को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच 21 अप्रैल को रणदीप हुड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मुलाकात की।
रणदीप के साथ उनकी मां आशा हुड्डा और बहन डॉ. अंजलि हुड्डा भी मौजूद थीं। एक्टर ने इस खास पल की तस्वीरें अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर शेयर की हैं।
रणदीप ने लिखा,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात थी। उनके विचार और दूरदर्शिता प्रेरणादायक हैं। उनकी सराहना हमें आगे और बेहतर करने का हौसला देती है। इस पल को अपनी मां और बहन के साथ शेयर करना मेरे लिए खास पारिवारिक अनुभव था।”
इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस रणदीप की सादगी और गर्व के भाव की खूब सराहना कर रहे हैं।
