उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की मौत हो गई। ये सभी डॉक्टर तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो से लखनऊ से सैफई लौट रहे थे, जब उनकी गाड़ी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकरा गई। इस टक्कर के बाद गाड़ी दूसरी लेन में पलट गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
घटना का विवरण
दुर्घटना सुबह करीब 3 बजे हुई। डॉक्टर एक शादी में शामिल होने के बाद लखनऊ से सैफई वापस लौट रहे थे। इस हादसे में 5 डॉक्टरों की मौत हो गई और एक डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल डॉक्टर का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
इलाज के दौरान मौत
दुर्घटना के बाद सभी को तिर्वा मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टर सीपी पाल ने जानकारी दी कि गाड़ी में सवार 6 लोगों में से 5 की मौत हो गई और एक पूरी तरह से जख्मी हो गया।