Youtuber Agastya Chauhan के रफ्तार के शौक ने उसकी जान ले ली,जिस स्पीड को वह अच्छा मानकर बड़ी तेजी से बाइक चलाता था,वही उसकी काल बन गई.
कौन है अगस्त्या चौहान ?(who is Agastya Chauhan)
Agastya Chauhan एक Youtuber और राइडर है, जो की अपने हर दिन के जो बाइक राइडिंग जर्नी होती थी, उसे वह यूट्यूब के जरिए लोगो से शेयर करता था.इससे वे लोगो के बीच काफी पॉपुलर भी हो चुके थे.
300 किमी की रफ्तार बनी काल
यूट्यूबर देहरादून से है,जो की अपनी बाइक Kawasaki Ninja ZX10R से यूपी के यमुना एक्सप्रेसवे से जा रहे थे। और उनके बाइक की स्पीड करीब 300 किमी बताई जा रही है.
Agastya यूट्यूबर्स की एक मीटिंग में शामिल होने देहरादून से दिल्ली के लिए निकला था।
निंजा बाइक के उड़े चिथड़े (Agastya Chauhan Kawasaki Ninja bike)
अगस्त्य चौहान की बाइक इतनी रफ्तार में थी की,डिवाइडर से टकराते ही उनका हेलमेट भी अलग हो गया। और उनके चेहरे पर गहरी चोट लगी साथ,ये हादसा इतना खतरनाक था की बाईकर की उसी दौरान मौत हो गई, साथ ही निंजा बाइक भी कबाड़ की तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
Agastya Chauhan की कितनी है fan following
अगस्त्य चौहान सोशल मीडिया पर स्टार बन चुके थे। Youtube पर उनके करीब 1.23 मिलियन followers तथा Instagram पर भी 1.1 मिलियन फॉलोअर्स है