भारत में सरकारी नौकरी पाना लाखों लोगों का सपना होता है। लेकिन क्या हो जब कोई लड़की अपनी नौकरी छोड़ दे और उसकी वजह हैरान कर दे? ऐसा ही किया है 29 साल की वाणी ने, जो पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में काम करती थीं।
तीन साल बाद छोड़ी नौकरी
वाणी ने साल 2022 में सरकारी बैंक की नौकरी पाई थी। हर कोई मानता है कि सरकारी नौकरी सुरक्षित होती है और जीवनभर के लिए स्थिरता देती है। लेकिन सिर्फ 3 साल बाद ही 2025 में वाणी ने इस्तीफा देने का फैसला कर लिया।
सोशल मीडिया पर किया खुलासा
वाणी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी कहानी बताई। उन्होंने लिखा –
“सभी हीरो टोपी नहीं पहनते, कुछ लोग जहरीली नौकरियां छोड़ देते हैं।”
वीडियो में वाणी ने कहा कि इस नौकरी ने उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाया और उनके जीवन स्तर में सुधार भी किया, लेकिन इसके बदले उनकी मानसिक शांति खत्म हो गई।
क्यों लिया ये बड़ा फैसला?
वाणी ने बताया कि नौकरी के चलते उनका स्वभाव बदलने लगा था। वह पहले खुशमिजाज थीं लेकिन अब चिड़चिड़ी और जल्दी गुस्सा करने वाली हो गई थीं।
उन्होंने साफ कहा –
“अब वक्त आ गया है कि वेतन की जगह शांति को चुना जाए।”
क्या कहा यूजर्स ने?
वाणी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और लाखों लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ ने उनके फैसले की तारीफ की, तो कुछ ने कहा कि यह हिम्मत वाला कदम है।
