प्रदेशभर में बाबा गुरुघासीदास की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है
आज 18 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में बाबा गुरुघासीदास की 268वीं जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए बाबा गुरुघासीदास के आशीर्वाद की कामना की है।
मुख्यमंत्री का संदेश
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा,
“बाबा गुरुघासीदास की जयंती के इस पावन अवसर पर मैं सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। उनके आशीर्वाद हमेशा प्रदेशवासियों के साथ बने रहें।”
कार्यक्रमों में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ-साथ डिप्टी सीएम अरुण साव और कई मंत्री भी इस विशेष अवसर पर कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
कहां होंगे कार्यक्रम?
कोरबा जिले के अमरटापू
मुंगेली जिले के लालपुर
इन स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री उपस्थित रहेंगे।