टीवी पर हम सभी ने बहुत सी फिल्में देखी है, मगर शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति बचा होगा, जिसने बॉलिवुड के बिग बी याने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म सूर्यवंशम को नहीं देखी होगा.
सूर्यवंशम यह एक ऐसी फिल्म है,जो की फ्लॉप होकर भी हिट रही. मूवी चैनल सेट मैक्स (SET Max) के पास सूर्यवशंम फिल्म के राइट्स थे जिसकी वजह से इस चैनल ने फिल्म को इतनी बार दिखाया कि ‘सूर्यवशंम’ से सेट मैक्स का नाता भी जुड़ चुका है.
ऐसा कोई हफ्ता नहीं जाता की जब ये फिल्म प्रसारित ना हुई हो. देश का हर एक शख्स अब फिल्म की कहानी से भी अवगत हो चुका है.
हालांकि, अब इस फिल्म का सोशल मीडिया पर मज़ाक बन रहा. फिल्म को लेकर एक यूज़र ने चिठ्ठी भी लिख दी है, जो की काफी तेजी से वायरल हो रही है.
चिट्ठी यहां देखें –
Sony LIV बिचार करो
रजत कुमार 😃😃😃😃😃
Posted by रजत कुमार on Thursday, January 12, 2023
यूज़र ने फिल्म के बारे में पत्र लिखा है की, – हमने पूरी कहानी जान ली है. हमे हीरा ठाकुर के बारे में भी अच्छे से जानकारी मिल गई है. अब सब लोग ये जानना चाहते हैं कि और कब तक सैट मैक्स चैनल पर इस फिल्म का प्रसारण होता रहेगा.
रजत कुमार नाम के एक फेसबुक यूज़र ने यह पोस्ट शेयर करी है. इस पोस्ट पर कई यूज़र्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी है.
एक यूज़र ने लिखा है- राधा अभी भी नौकरी पे हैं या फिर रिटायर हो गयी है, प्रार्थना पत्र में ये भी जोड़े .
वहीं एक अन्य यूज़र नेे भी मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा-अब तो मेरा बेटा भी बस खरीदने के लिए कह रहा है.