हाल ही में एक्ट्रेस राखी सावंत ने एक वीडियो पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होने बताया कि वो अब उमराह करने जा रही हैं,जिसके बाद अब वो राखी सावंत नहीं बल्कि फातिमा बन चुकी है। राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ ।
इसी बीच उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मदीने में बुर्का पहने दिख रही है,साथ ही कुछ लोगों ने उन्हें घेर रखा है।सब साथ में सेल्फी ले रहे हैं।
उसी समय राखी सावंत कहती हैं कि वो अब फातिमा है,वीडियो आने के बाद से ही वह अब फिर से सुर्खियों में है, राखी मदीने पर इबादत करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को कुछ लोग पसंद कर रहे हैं तो वही कुछ ने उन्हें ट्रोल किया।
एक व्यक्ति ने कहा, ‘सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली’ तो एक और ने कहा, ‘आपको ओवरएक्टिंग नहीं करनी है, उमराह करना है।’
बतादें इन दिनों राखी सावंत और उनके पति आदिल दुर्रानी के बीच फिर से तनातनी शुरू हो चुकी है,जेल से छूटते ही आदिल ने राखी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं,जिसके बाद से दोनो में अब झगड़ा बढ़ता जा रहा है।