Dipika Kakar baby: शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ फाइनली 20 दिन बाद अपने घर के नए मेहमान के साथ नजर आए, शोएब अपने नन्हे बेटे को हाथ में लिए घर के लिए निकल पड़े.
Dipika Kakar baby: शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ का उनके बच्चे के साथ वाला प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है,हॉस्पिटल से बाहर निकलते ही सभी प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया.
बता दें, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने बच्चे के जन्म को लेकर काफी समय से सुर्खियों में थे,जिसके बाद हालही में 21 जून की सुबह दीपिका ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया था। मगर बच्चा प्रीमैच्योर हुआ था इस कारण उसे NICU में रखा गया था।
हालांकि Shoaib ने सोशल मीडिया के जरिए ये खबर दी की बच्चा NICU से बाहर आ गया है,अब स्टार्स के सभी फैंस के लिए खुशखबरी है कि दीपिका और उनका बच्चा दोनो ही स्वस्थ है घर पर हैं.
पैप्स से स्टार्स ने क्या कहा (dipika kakar new born baby)
पैपराजी के जरिए एक वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है की दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने नन्हे मेहमान को घर ले जाने की तैयारी कर रहे थे, दोनों के अस्पताल से बाहर निकलते ही पैप्स उन्हें देखकर चिल्लाने लगे, तो कपल ने उनसे रिक्वेस्ट करी की शोर ना करें।
20 दिन बाद बच्चे का घर में हुआ स्वागत(dipika kakar new born baby)
स्टार्स के सभी फैंस उनको खूब बधाई दे रहे हैं,वहीं, कुछ ने कॉमेंट कर इस हैप्पी फैमिली पर प्यार भी लुटाया है। डिलीवरी के पूरे 20 दिन बाद दीपिका अपने नए मेहमान के साथ घर लौटी है.