एक युवक को उत्सुकता से अपनी प्रेमिका को किस करना महंगा पड़ गया,जिससे उसकी सुनने की क्षमता ही चली गई,यह मामला अब सुर्खियों में छाया हुआ है,आइए जानते हैं क्या है माजरा…
चीन से एक अजीब हैरत में डाल देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति अपनी गर्लफ्रेंड को किस करने के चलते बहरा ही हो गया, दरअसल, एक चीनी व्यक्ति को उसकी प्रेमिका से किस करने के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, ब्वॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के बीच 10 मिनट तक किस हुआ था,उसी बीच ब्वॉयफ्रेंड के साथ ये हादसा हो गया।
उक्त मामला बीते 22 अगस्त का बताया गया है, जब कपल उत्सुकता वश एक दूजे को किस कर रहे थे. उसी बीच युवती का बॉयफ्रेंड कान में तेज दर्द से परेशान हो गया,इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि, उनके कान के पर्दे पर छेद हो गया है. खबर है कि यह कपल डेट पर गया हुआ था,और ये घटना घट गई।
क्या है इस घटना की वजह(Chinese Man Became Deaf)
डॉक्टर के अनुसार, अधिक जोश से किस करने से ऐसी समस्या आ सकती हैं.तेजी से kiss करने के चलते शरीर में सिहरन सी पैदा होती है, इससे कान के परदे पर थोड़ा खिंचाव पड़ने लगता है.इस वजह से कान का पर्दा भी फट सकता है. डॉक्टरों ने उस चीनी युवक को बताया कि अच्छी तरह ठीक होने में उसे दो महीने लगेंगे.
पहले भी हो चुका है ऐसा(Chinese Man Became Deaf)
इस तरह की हैरानी भरी घटना पहली बार नहीं घटी. इससे पहले भी साल 2008 में, दक्षिणी चीन की महिला के साथ ऐसा ही हादसा हुआ था. उसने भी किस के बाद सुनने की क्षमता खो दी थी.