भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की पत्नी जया के साथ हुए धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.
और ये आरोप हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व मैनेजर पर लगाया गया है, जिन्होंने जूते के बिजनेस के नाम पर दीपक की पत्नी से 10 लाख रुपये की ठगी कर ली है. दीपक चाहर के पिता लोकेन्द्र ने इसपर केस दर्ज कराया है.
Deepak Chahar wife Jaya Bhardwaj: दीपक की पत्नी जया भारद्वाज के साथ 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है,बताया जा रहा है की, जया से जूते के व्यापार के नाम पर यह ठगी की गई है.
क्रिकेटर के परिवार ने ठगी का ये आरोप हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व मैनेजर कमलेश पारिख पर लगाया है.
दीपक चाहर के पिता लोकेन्द्र चाहर ने, ठगी करने वाले पर थाना हरी पर्वत में मुकदमा दर्ज करा दिया है.अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि,अपने पैसे वापिस मांगने पर उनके साथ गाली-गलौज के साथ उन्हें जान से मारने की भी धमकियां भी मिल रही हैं.
मिल रही जान से मारने की धमकी
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व प्रबंधक रहे कमलेश पारिख और उनके बेटे ध्रुव पारिख पर जया भारद्वाज से 10 लाख रुपए ठगी करने का आरोप लगा है.
लोकेंद्र ने बताया कि जूते के व्यवसाय के नाम पर जया ने ध्रुव और कमलेश के साथ एक बिजनेस एग्रीमेंट किया था.
अपने रुपये वापस मांगने पर अब उनसे गलत बर्ताव किया जा रहा है यहां तक उन्हें जान से मारने की धमकि भी मिल रही हैं. पुलिस भी इस मामले पर धारा 420 , 406 , 504 , 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर चुकी है.
IPL में CSK टीम की तरफ से खेलते हैं दीपक
दीपक चाहर (IPL) में (CSK) टीम की तरफ से खेलते हैं. इस बार चेन्नई की टीम ने दीपक को 14 करोड़ रुपये में अपने पास रखा है.
चोट की वजह से दीपक लंबे समय से इंडिया टीम से बाहर ही चल रहें हैं.उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे खेला था. उन्होंने अब तक 13 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.