इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में पटाखा फोड़ने पर विवाद हो गया, जो तेजी से बढ़ते हुए हिंसा में बदल गया। लोग आपस में पत्थरबाजी करने लगे। इस दौरान कई गाड़ियों को तोड़ दिया गया और उनमें आग भी लगा दी गई। कुछ घरों पर भी पत्थर फेंके गए। ये घटना छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की है, जहां बच्चों के पटाखा फोड़ने से झगड़ा शुरू हुआ था, लेकिन बात बढ़ते-बढ़ते हिंसा में बदल गई।
गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी के बाद लोग सड़कों पर नारेबाजी करते हुए निकल आए। जैसे ही पुलिस को खबर मिली, डीसीपी, सीएसपी, टीआई, पुलिस बल, और दंगा-निरोधक वाहन मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौजूद है। फिलहाल, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारी हालात को काबू में लाने की कोशिश कर रहे हैं।