बिहार के जमुई जिले के लखापुर गांव का एक अटपटा मामला सामने आया। जहां शनिवार को देर रात 40 साल की चाची के साथ 20 वर्षीय भतीजे का विवाह हुआ ।
दरअसल, 40 साल की महिला जिसके 2 बच्चे भी हैं,उसको शनिवार की देर रात भतीजे प्रेमी के साथ उसके पति ने ही मिलते हुए पकड़ लिया था। जिसके बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में उसी समय दोनों की शादी करवा दी गई।
हिदू रीति रिवाज से महिला के पति ने करा दी शादी
गांव के सभी लोगो की सहायता से महिला के पति ने उसकी शादी काली मंदिर में करवाई है। जानकारी अनुसार लखापुर गांव के इंद्रदेव पासवान की पत्नी रूबी देवी का बीते 3 साल से अपने ही 20 साल के भतीजे पंकज पासवान से अवैध संबंध था। दोनों में चोरी छुपे मिलने का शिलशिला चल रहा था। लेकिन शनिवार की देर रात को उसके पति ने ही उसे प्रेमी पंकज के साथ धर दबोचा ।
पंचायत ने किया फैसला
रात के अंधेरे में दोनो के साथ में पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। इस घटना के कुछ ही समय बाद पंचायत की बैठक हुई, जिसमे पंकज और रूबी ने साथ रहने की हामी भरी।
उसी बीच इंद्रदेव पासवान ने खुद खड़े होकर गांव के काली मंदिर में ही रीति रिवाज से दोनो की शादी करा दी। वहीं,इस शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
चाची-भतीजे के ऐसे रिश्ते से गांव वालो में गुस्सा
चाची और भतीजे का ऐसा रिश्ता सभी को अचंभित कर रहा है,जिससे उसके गांव वालों में भी इसे लेकर गुस्सा है,खबर है की दोनों 3 सालों से चोरी-छिपे जमुई कभी लखीसराय तो कभी दूसरे जिले में मिला करते थे। लेकिन शनिवार को वो दोनो रंगे हाथों पकड़ में आ गए.