Tarak Mehta ka ooltah chashma शो फिर से विवादो में घिर गया है,शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर, Jennifer mistry उर्फ मिस रोशन सिंह सोढ़ी ने उत्पीड़न का आरोप लगाया था,जिसके बाद मंदार उर्फ भिड़े ने प्रोड्यूसर का सपोर्ट किया था,अब इसी पर एक्ट्रेस ने मंदार को जवाब दिया है.
Jennifer mistry ने मंदार के लिए कहा कि ‘वे भी पुरुष है तो वे दूसरे व्यक्ति के लिए क्या ही कुछ कहेंगे। वे वही करेंगे, जो उनको असित मोदी बोलेंगे।
लोग मुझे समझा रहे हैं
एक्ट्रेस ने बताया कि उनको पता है की आखिर क्यों मंदार ने असित सपोर्ट किया। वो वही करेंगे जो उनसे असित करेंगे।
जब एक्ट्रेस को ये पूछा गया कि,उनके इस तरह आरोप लगाने के बाद क्या ‘tmkoc’ की टीम ने उनसे संपर्क किया, तो Jennifer ne बताया उन्हें कुछ लोगों का फोन आया था। वो समझा रहे थे की ऐसा मत करो। इससे कई लोगों का पेट चलता है।’
तो मैंने उनको यही कहा कि मैं ये थोड़ी चाहती हूं कि शो बंद हो जाए, उस शो से कईयों का घर चलता है। किंतु मेरे साथ जो कुछ भी हुआ है, तो उसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ प्रोड्यूसर है।
Tmkoc प्रड्यूसर पर Jennifer mistry ने लगाया आरोप
‘रोशन भाभी’ उर्फ Jennifer mistry ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ आवाज उठाते हुए सेक्सुअल हैरसमेंट करने की शिकायत दर्ज करवाई है.