मुजफ्फरपुर से अचंभित करने देने वाली एक खबर सामने आई है. जहां एक मां ने प्रेम प्रसंग के चक्कर में अपनी ही नाबालिग बच्ची को बेच दिया और बेटे को हॉस्टल में छोड़कर भाग गई.ये मामला हैरान कर देने वाला है,जिसने भी ये खबर सुनी उसको उस कलयुगी मां पर बहुत गुस्सा आया।
इस मामले की पोल तब खुली जब हॉस्टल में छोड़कर गए अपने बेटे का खर्च महिला ने जमा नहीं किया.इसके बाद हॉस्टल संचालक की ओर से परिवार के अन्य लोगों को इसकी सूचना दी गई।
महिला का पति झारखंड के रांची का निवासी था,काम के सिलसिले में वह मुजफ्फरपुर में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गोरबसही में रहता था.
बेटी को बेचा और बेटे को हॉस्टल में छोड़ हुई फरार
करीब दो साल पहले महिला का पति चल बसा और उसे घर चलाने में कठिनाई होने लगी, इस बीच एक युवक से महिला का प्रेम संबंध हो गया, युवक भी उससे शादी के लिए राजी था, किंतु वह बच्चों को नहीं रखना चाहता था.तो ऐसे में मां ने अपनी ही 12 साल की बेटी को एक बिचौली महिला और उसके पति के मदद से अपने प्रेमी के साथ करीब ढाई लाख रुपये में बेच दिया, और अपने बेटे को भी एक निजी स्कूल के हॉस्टल में छोड़कर प्रेमी के साथ भाग निकली।
उसके बेटे के हॉस्टल खर्च जमा नहीं होने पर. हॉस्टल संचालक ने परिवार के अन्य लोगों को इसकी सूचना दी. बच्चों के दादा और चाचा के द्वारा पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई.
पुलिस की जांच पड़ताल में ये बात सामने आई कि बच्ची का कहीं सौदा हुआ है,इसके बाद पुलिस ने बिचौलिए दंपति को पकड़ लिया. बच्ची को सही सलामत अपने कब्जे में लिया. अब पुलिस उस कलयुगी मां और उसके प्रेमी को तलाश कर रही जिसने अपनी बेटी को बेच दिया था।