World Cup 2023 Final: भारत को 6 विकेट से हराकर World Cup की ट्रॉफी पर ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार कब्जा जमाया. ट्रेविस हेड की घातक 137 रन की शतकीय पारी ऑस्ट्रेलिया के जीत की वजह बनी ।
World Cup 2023 Final: भारतीय फैंस को जिस बात का डर सता रहा था वही हुआ,ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करारी शिकस्त दी.छठी बार ऑस्ट्रेलिया ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है।
ट्रेविस हेड की 137 रन की पारी ने भारत के हाथ से जीत छीन ली,आइए जाने कहां आखिर चूक हो गई भारतीय टीम से..
पिछले सभी मैचों के जैसे ही कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई. उन्होंने 31 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों की सहायता से ताबड़तोड़ 47 रन जड़ दिए.
कोहली ने भी धीरे धीरे रफ्तार पकड़ते हुए मिचेल स्टार्क को एक ही ओवर में लगातार तीन चौके जड़ दिए. लेकिन जैसे ही रोहित शर्मा आउट हुए भारतीय पारी लड़खड़ा गई।
कहां फिसला मैच?
रोहित शर्मा के आउट होते ही मानो भारतीय टीम बाउंड्री के लिए तरस गई. 11 से 40 ओवर के बीच बल्लेबाजों ने महज दो ही चौके लगाए. इस दौरान टीम का रनरेट काफी गिर चुका था।
ऑस्ट्रेलिया के पार्ट टाइम गेंदबाजों को करना था हिट
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर को World Cup 2023 Final में टीम इंडिया के प्रदर्शन ने खासा निराश किया. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से हुई बातचीत मे कहा, ‘पार्टनरशिप के वक्त कोहली और राहुल ने पार्ट टाइम गेंदबाजों को टारगेट ही नहीं किया.’ उनके अनुसार दोनों ने यदि बाउंड्री नहीं लगाई तो अधिक से अधिक सिंगल लिए होते. तब कहीं भारत 270 रन का लक्ष्य दे सकता था.
गावस्कर ने आगे कहा, ‘अपने 2 ओवर में मिचेल मार्श ने महज 5 रन दिए. वहीं ट्रेविस हेड ने 2 ओवर में 4 रन दिए. मुझे ऐसा लगता है कि ये वो ओवर थे जहां पर बल्लेबाज को पार्ट टाइम गेंदबाजों को टारगेट करना था.जिससे बिना किसी परेशानी के आसानी से 20-30 रन जोड़ सकते थे. इस प्रकार हमारा स्कोर 241 की जगह 265 या 270 रन बन सकता था.’
World Cup 2023 Final में ऐसे डगमगाई टीम इंडिया
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी चुना, शुरुआत से ही उनका पेस अटैक भारतीय बल्लेबाजों पर हावी दिखाई दिया. स्टार्क ने पहले शुभमन गिल को 4 रन पर आउट किया, फिर मैक्सवेल ने कप्तान रोहित के रूप में टीम को बड़ा झटका दिया,फिर कुछ ही देर बाद श्रेयस अय्यर भी 4 रन के स्कोर पर पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी का शिकार हुए।
इसके बाद विराट और केएल राहुल ने संभलते हुए खेलकर टीम की पारी को आगे बढ़ाया, उन्होंने 109 गेंदों पर 67 रन की पार्टनरशिप की.
लेकिन तभी कोहली को 54 रन के स्कोर पर पैट कमिंस ने बोल्ड कर तगड़ा झटका दिया.इसके बाद 66 रन पर राहुल को भी स्टार्क ने पेवेलियन भेज दिया. सूर्य कुमार भी थोड़े दबाव में दिखे उन्होंने 18 रन बनाए. शमी ने (6), बुमराह (1), कुलदीप (10) और सिराज ने 9 रन बनाए।