World Cup Final मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त मिली.मैच के बाद सभी प्रशंसको समेत खिलाड़ी भी इमोशनल हो गए,लेकिन इसी दौरान PM नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला अफजाई किया…
ICC World Cup के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया.इस हार ने भारतीय खिलाड़ियों और फैन्स सभी का दिल तोड़ दिया. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और पूरे खिलाड़ी इमोशनल हो गए.
टीम की हार के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो किया उसकी खूब तारीफ हो रही है, क्योंकि वे हार से दुखी सभी प्लेयर्स का हौसला बढ़ाने उनके ड्रेसिंग रूम में पहुंचे. गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उसी दौरान का एक फोटो भी शेयर किया है जिसमें वे PM मोदी के गले लगे हुए दिख रहे हैं।
शमी ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘दुर्भाग्य से कल का समय हमारा नहीं था. हमारी टीम और मुझे पूरे टूर्नामेंट के दौरान समर्थन करने के लिए सभी फैन्स का धन्यवाद. PM का भी बेहद आभारी हूं विशेष रूप से जिन्होंने ड्रेसिंग रूम में आकर हम सभी का उत्साह बढ़ाया. हम वापसी करेंगे.’
जडेजा ने भी पीएम से मुलाकात के दौरान का फोटो शेयर किया है जिसमें वे पीएम से हाथ मिला रहे हैं.
श्रेयस अय्यर ने भी सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. जिसपर उन्होंने लिखा, ‘हमारा दिल टूट गया है. अभी भी यह शांत नहीं हुआ है और कुछ वक्त तक ऐसा नहीं होगा. मेरा यह पहला World Cup था जिससे मैने बहुत कुछ सिखा. BCCI, टीम मैनेजमेंट, सहयोगी स्टाफ और सभी फैन्स का धन्यवाद, जिन्होंने शुरू से आखिर तक हमारा समर्थन किया. ऑस्ट्रेलिया टीम को बधाई.’
ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं World Cup Final खेलने उतरी थी. जिसमे से सिर्फ दो बार 1975 में वेस्टइंडीज और 1996 में श्रीलंका से उसे हार मिली थी. वहीं 6 बार ऑस्ट्रेलिया ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब रही।