World Cup Final: ड्रेसिंग रूम में पहुंच PM मोदी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला, वीडियो आया सामने…
   
 
Mkyadu
2 Min Read
PM Modi met Rohit Sharma and Virat Kohli

World Cup Final मैच के बाद PM मोदी ने ड्रेसिंग रूम में पहुंच सभी भारतीय खिलाडियों से मुलाकात की,पूरे टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन को लेकर PM मोदी ने सभी का हौसला अफजाई किया..उसी का वीडियो अब वायरल हो गया है…

World Cup में अपनी जीत का डंका बजाने वाली भारतीय टीम को फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

World Cup Final का लुत्फ उठाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित फिल्मी जगत के कई नामी चेहरे भी स्टेडियम पहुंचे थे।

Whatsapp Channel

मैच में भारतीय टीम के हार के बाद वे भावुक हुए सभी खिलाड़ियों से मिलने ड्रेसिंग रूम पहुंचे। जहां कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली,टीम के कोच राहुल द्रविड़ साथ ही बाकी प्लेयर्स से उन्होंने मुलाकात की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों के प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे टूर्नामेंट में आपने बढ़िया प्रदर्शन किया। फाइनल में भले हार गए, लेकिन ऐसा होता रहता है।

रोहित और कोहली का हाथ पकड़ प्रधानमंत्री ने कहा कि, ”आप सब पूरे 10-10 मैच जीतकर आए हो।ऐसा होते रहता है। देश की निगाहें आप पर है। मैंने सोचा आप सबसे मिल लूं।”

फिर टीम के कोच राहुल द्रविड़ की पीठ थपथपाते हुए उन्होंने कहा, “आप सबने बहुत मेहनत किए।”

जडेजा के बाद उन्होंने शुभमन गिल से भी हाथ मिलाया। मोहम्मद शमी से गले मिल PM ने उनसे कहा, ”इस बार बहुत बढ़िया किया है।” फिर जसप्रीत बुमराह के पास जाकर उनसे पूछा कि क्या आप गुजराती बोलते हैं, इसपर बुमराह ने कहा- थोड़ा-थोड़ा।

खिलाड़ियों को प्रधानंत्री ने दिया न्योता

परिवार के किसी मुखिया की तरह PM ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और साथ ही उनसे कहा, ”ये तो होते ही रहता है। साथी खिलाड़ियों में एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते चलिए,और आपलोग जब भी फ्री होकर कभी दिल्ली आएंगे तो आप सबके साथ बैठूंगा। मेरी ओर से आप सभी को निमंत्रण है।”

Recent posts