सलमान खान की अपकमिंग धाकड़ फिल्म टाइगर 3 से उनका सोलो पोस्टर रिलीज हो चुका है,अविनाश सिंह राठौर की भूमिका में गर्दा उड़ाएंगे मिया भाई…
सलमान खान और कटरीना कैफ की हिट जोड़ी ‘टाइगर 3’ में धूम मचाने के लिए तैयार है,इसी बीच ट्रेलर रिलीज से कुछ दिन पहले सल्लू मियां का पोस्टर जारी कर दिया गया है। प्रशंसक भी इसपर खूब प्यार लूटा रहे हैं,फिल्म का ट्रेलर 16 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।
सलमान खान ने फिल्म से जुड़ा अपना दमदार लुक फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है,जिसके कैप्शन में उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 16 अक्टूबर को जारी होगा, वहीं फिल्म को हिंदी,तेलुगु, तमिल भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।
Whatsapp Channel |
Tiger aa raha hai. 16th October. #Tiger3Trailer
Ready ho jao!🔥 #5DaysToTiger3Trailer #Tiger3 arriving in cinemas this Diwali. Releasing in Hindi, Tamil & Telugu.#KatrinaKaif | #ManeeshSharma | @yrf | #YRF50 | #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/XgJFSfMcN1— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 11, 2023
Tiger 3 सलमान की सबसे दमदार फिल्म टाइगर के पार्ट 1 और 2 का ही हिस्सा है,जिसमे दर्शकों का ढेर सारा प्यार सलमान और कैटरीना को मिला।
दोनो की जोड़ी दर्शकों की सबसे फेवरेट है,इनका एक साथ फिल्मों में होना फिल्मों में चार चांद लगा देता है,tiger फिल्म एक एक्शन फिल्म है जिसमे सलमान और कैटरीना रॉ एजेंट की तरह काम करते हैं।
मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित ‘टाइगर 3’, इसी साल 2023 में दमदार एक्शन के साथ फैंस के बीच एंट्री मारेगी, वहीं मंगलवार को कैटरीना कैफ का इस फिल्म से जुड़ा पोस्टर जारी हुआ था।