अपनी आवाज से दुनिया को अपना दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड की मशहूर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) इस वक्त सुर्खियों में हैं। दरअसल, सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें वह एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस करती दिख रही है।
लाखों की संख्या में लोग उनकी आवाज पर झूमते हुए दिख रहे हैं, लेकिन इस बीच उनके साथ कुछ ऐसा गलत काम हो जाता है की वह गाना रोककर लोगों से बात करती हैं।
सिंगर Sunidhi Chauhan से हुई बदतमीजी
फिल्मों गानों में सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) अपनी आवाज देने के साथ ही पिछले कुछ सालों से लाइव कॉन्सर्ट भी करती हुई नजर आ जाती है। बीते शुक्रवार को देहरादून के एक कॉलेज में उन्होंने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी।
Whatsapp Channel |
इस बीच भीड़ में से किसी शख्स ने उनके ऊपर बोतल फेंकी। हालांकि, सिंगर ने इसपर गुस्सा करने के बजाए मजेदार अंदाज से इसपर रिएक्ट किया। वीडियो में वह कहती हुई दिख रही है कि ‘ये हो क्या रहा है? बोतल को ऐसे फेंकने से क्या होगा? शो रुक जायेगा, क्या तुम ऐसा ही चाहते हो?’। सिंगर की बात को सुन वहां मौजूद भीड़ ‘नहीं नहीं’ बोलते हुए चिल्लाती है।
Sunidhi Chauhan के सपोर्ट में उतरे फैंस
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर सिंगर के फैंस उनके सपोर्ट में उतरे। एक यूजर ने इसपर लिखा, ‘उनके काम की तारीफ करें और उनके साथ अच्छे और सम्मान से पेश आएं।
तो दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वह तो इतनी पावरफुल हैं कि इस तरह के मजाक और ऐसी तुच्छ चीजों से डर नहीं सकती…