Sunil Gavaskar on Virat Kohli: विराट पर गुस्से से बरस पड़े सुनिल गावस्कर..सुनाई खरी खरी.. - News4u36
   
 
Sunil Gavaskar on Virat Kohli

Sunil Gavaskar on Virat Kohli: विराट पर गुस्से से बरस पड़े सुनिल गावस्कर..सुनाई खरी खरी..

Sunil Gavaskar on Virat Kohli: IPL 2024 में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरज रहा है। ऑरेंज कैप की रेस में वे सबसे आगे चल रहे हैं। इस सीजन में वे अब तक 1 शतक और 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी कुछ फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का ध्यान कोहली के स्ट्राइक रेट पर अटका हुआ है। इस सीजन में वे स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ थोड़े बड़े शॉट्स खेलने में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे है।साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी टी20 क्रिकेट के ताबड़तोड़ वाले अंदाज से थोड़ा जुदा लग रहा है।

कोहली ने अपनी इन्ही आलोचनाओं को ध्यान में रखते हुए बीते हफ्ते गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में 44 गेंद में 70 रन की शानदार पारी खेली।जिसके बाद उन्होंने आलोचकों को खूब लताड़ा।

कोहली के निशाने पर खासतौर पर कुछ कॉमेंटेटर्स रहे थे, जो लगातार उनके स्ट्राइक रेट पर बोले जा रहे थे। लेकिन अब कोहली के इस बयान के बाद सुनील गावस्कर उनसे थोड़े खफा हो गए हैं।

आरसीबी के गुजरात टाइटंस के खिलाफ शनिवार को मैच से पहले ही गावस्कर ने सीधे विराट कोहली पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कोहली के साथ स्टार स्पोर्ट्स को भी खूब सुनाया।

कोहली से खफा हुए गावस्कर(Sunil Gavaskar on Virat Kohli)

स्टार स्पोर्ट्स पर गावस्कर ने कहा, “कॉमेंटेटर्स ने तभी सवाल किया है, जब आपका स्ट्राइक रेट 118 का था। मैं बहुत पक्का तो नहीं हूं। मैं बहुत से मैच नहीं देखता हूं। इस कारण मुझे नहीं पता कि दूसरे कॉमेंटेटर्स ने क्या बयान दिया है। लेकिन, आपका स्ट्राइक रेट यदि 118 का है और फिर 14वें या 15वें ओवर में आप इसी स्ट्राइक रेट के साथ आउट हो जाते हैं, और आपको इसपर भी तारीफ़ ही चाहिए, तब तो मामला अलग है।”

कोई एजेंडा नहीं चला रहे: गावस्कर

गावस्कर ने आगे कहा कॉमेंटेटर्स तो सिर्फ अपना काम करते हैं, उनका अपना कोई एजेंडा नहीं रहता। गावस्कर बोले, “ये सभी बात करते हैं, अरे हमें (विराट) तो बाहर के लोगों की बात की कोई परवाह नहीं है। ऐसे में आप क्यों बाहर की आवाज या ये जो भी है, उसका जवाब क्यों देते हैं।

हम सबने थोड़ी बहुत क्रिकेट खेली हुई है, बहुत तो नहीं, लेकिन थोड़ी जरूर खेली है। हमारा अपना कोई एजेंडा नहीं है। हमें जो दिखता है, हम वही बोलते हैं। हमारा अपना कोई फेवरेट या नापसंद वाला खिलाड़ी नहीं है। और ऐसा है भी, तो भी हम वही कहते हैं जैसा मैच में चल रहा होता है।”

स्टार स्पोर्ट्स पर भी बरसे गावस्कर

IPL के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स को भी गावस्कर ने आड़े हाथों लिया। कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर दिए गए बयान को बार-बार दिखाने के लिए उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स को भी तगड़ी फटकार लगाई।

गावस्कर ने साथ ही कहा कि स्टार स्पोर्ट्स यदि इस क्लिप को दिखाना आगे भी जारी रखेंगे तो वाकई ये बेहद निराशाजनक होगा। उन्होंने कहा, “मुझे ऐसी उम्मीद है कि स्टार स्पोर्ट्स को इसका एहसास होगा कि जब विराट की इस क्लिप को आलोचकों पर सवाल उठाते हुए दिखाया जाएगा, तब तो आलोचक आपके अपने ही कमेंटेटर होंगे।

आपको ये महसूस करने की जरूरत है कि आपने इसे कई बार दिखाया हुआ है, हर किसी को इसका संदेश मिल चुका है। अब इसको आप एक बार फिर दिखाएंगे तो मुझे बेहद निराशा होगी।”

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें