Shantanu Maheshwari का axis bank account हुआ hack, एक्टर ने लगाई mumbai police और बैंक से मदद की गुहार।
   
 
Shantanu Maheshwari
Mkyadu
1 Min Read

एक्टर Shantanu Maheshwari का axis Bank account hack हो गया है, एक्टर ने सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाकर इस बात की जानकारी दी है और mumbai police से मदद की गुहार लगाई है।

Shantanu Maheshwari का axis bank account hack.

“गंगुबाई काठियावाड़ी” एक्टर शांतनु माहेश्वरी का किसी ने ऐक्सिस बैंक अकाउंट हैक कर लिया, एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर इस बात की जानकारी दी है।

क्या लिखा है Shantanu Maheshwari ने।

Shantanu Maheshwari ने लिखा है कि बिना किसी ओटीपी वेरिफिकेशन के एक कार्ड जनरेट हो गया है साथ ही उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी इस स्कैम की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

Whatsapp Channel

Shantanu Maheshwari ने लगाई है mumbai police से मदद की गुहार।

Shantanu Maheshwari ने कहा है कि बिना किसी वेरिफिकेशन के उनका फोन नंबर और ईमेल आईडी भी बदल दिया गया है, Shantanu Maheshwari ने अपने इस पोस्ट को axis Bank और mumbai police को टैग कर मदद की गुहार लगाई है।

Recent posts