Actor Ashok Saraf को मिलेगा “महाराष्ट्र भूषण पुरुस्कार” महाराष्ट्र सरकार ने इसकी घोषणा अपने ऑफिसियल अकाउंट पर की है। actor ashok saraf टीवी सीरियल से लेकर बड़े फिल्मों मे अपनी कॉमेडी से पहचान बनाई है।
टीवी सीरियलों के छोटे पर्दे से लेकर bollywood इंडस्ट्री के कई बड़े फिल्मों मे अपने दमदार कॉमेडी के अभिनय से पहचान बनाई है, हिंदी और मराठी फिल्मों के अभिनेता Ashok Saraf ने।
“महाराष्ट्र भूषण पुरुस्कार” से सम्मानित होंगे Ashok Saraf.
Actor Ashok Saraf को उनकी अभिनय से दर्शकों को खुश करने के लिए कला के क्षेत्र में महाराष्ट्र सरकार अशोक सराफ को “महाराष्ट्र भूषण पुरुस्कार” से सम्मानित करेगी।
Whatsapp Channel |
CM Eknath Shinde ने कि घोषणा
Maharashtra CM Eknath Shinde ने महाराष्ट्र सीएमओ के ऑफिसियल अकाउंट से अशोक सराफ को देने वाले “महाराष्ट्र भूषण पुरुस्कार” 2023 की जानकारी दी है। साथ ही सीएम ने Ashok Saraf को बधाई भी दी है।
2022 मे नज़र आए थे Ashok Saraf।
एक्टर अशोक सराफ आखरी बार फ़िल्म “वेड” में 2022 मे नजर आय थे। जिसमे उन्होंने रितेश देशमुख के पिता का रोल प्ले किया था।