बिग बॉस OTT (Bigg Boss Ott) के शुरू होते ही विवादो ने इससे नाता जोड़ लिया है । OTT के इस बिग बॉस सीजन को (Salman Khan) होस्ट कर रहे हैं।
इस बार के शो में एक अटपटा खेल हो गया जहां 24 घंटे के अंदर ही पहला एलिमिनेशन देखने को मिला, सोशल मीडिया के पॉपुलर स्टार कॉमेडियन पुनीत कुमार (Puneet Superstar) बिग बॉस से बाहर होने वाले पहले शख्स है।
Whatsapp Channel |
लॉर्ड पुनीत सुपरस्टार (Puneet Superstar) के नाम से पहचाने जाने वाले पुनीत,अपने इस इविक्शन के बाद कई तरह के कॉमेंट करते नजर आ रहे.
पुनीत के इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक्टर सलमान खान (Salman Khan) जो की बिग बॉस OTT को होस्ट कर रहे हैं उनकी लव लाइफ को लेकर कुछ विवादित बयान देते दिख रहे हैं.
विरल भयानी के द्वारा शेयर किए इस वीडियो में देख सकते हैं कि पुनीत ने सलमान और बिग बॉस के सदस्यों के बारे में क्या बात कही है.
OTT बिग बॉस का ये दूसरा सीजन है जो कि अभी हाल ही में शुरु हुआ है,इस बार सलमान खान को ये शो होस्ट करने का मौका मिला है,इसका पहला सीजन करण जौहर ने होस्ट किया था.