S Jaishankar Bilawal Bhutto: (SCO) की बैठक में शामिल होने आए, पाकिस्तान के विदेश मंत्री को भारत ने पहले तो नमस्ते करवा दिया,फिर बैठक में जमकर कर दी फजीहत.
Bilawal Bhutto ने जोड़े हाथ
मीटिंग से पहले जब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर विदेशी मंत्रियों का स्वागत कर रहे थे, उसी दौरान जब उन्होंने बिलावल को आते देखा तो दूर से ही हाथ जोड़ दिया।इससे बिलावल हाथ मिलाने या आदाब करने की जगह हाथ जोड़ पड़े।
फिर बिलावल के हाथ जोड़ते ही जयशंकर दूसरी ओर देखने लगे। इससे पहले के मंत्री जब भारत का दौरा करते थे,तो वे भारतीय नेताओं से हाथ मिलाते या फिर आदाब अर्ज करते थे.लेकिन इस बार जयशंकर के आगे पाकिस्तानी मंत्री आदाब भूल बैठे.
दरअसल, भारत की ओर से पहले हीये साफ कर दिया गया था कि वो पाकिस्तानी विदेश मंत्री से कोई भी द्विपक्षीय वार्ता नहीं करेगा।जो की भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की बॉडी लैंग्वेज से भी साफ दिखा.
आतंकवाद पर पाकिस्तान को दिखाया आयना
अपने संबोधन से जयशंकर ने बिना नाम लिए पाकिस्तान की फजीहत कर दी और आतंकवाद पर जमकर सुनाया.
अपने बयान में जयशंकर ने कहा आतंकवाद की समस्या आज भी बनी हुई है। आतंकवाद को सही नहीं ठहराया जा सकता है और इसे रोकने उचित कदम उठाने चाहिए। इसमें सीमापार के कुछ आतंकवाद भी शामिल है।