Ram Mandir free prasad: इस समय भारत के हर शख्स का ध्यान 22 जनवरी को Ayodhya Ram Mandir की प्राण प्रतिष्ठा की ओर टीका हुआ है, लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रामलला के भवन का निर्माण हो पाया है. ऐसे में जब वहां प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा, तो वो दृश्य बड़ा ही अलौकिक होगा।
इस अलौकिक पल में शामिल होने के लिए बहुत से लोग Ayodhya जाने की तैयारी में हैं. लेकिन कई ऐसे भक्तगण भी हैं जो ऐसा करने में असमर्थ है. उनके लिए ही ये खास खबर है.
Ram Mandir free prasad यदि आप पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Ayodhya जाने की आवश्यकता नहीं है.बस घर बैठे ही आप इस पूजा का प्रसाद अपने घर में मंगवा पाएंगे।
Whatsapp Channel |
इसके लिए आपको सिर्फ ऑनलाइन प्रसाद की बुकिंग करनी पड़ेगी. एक हफ्ते के अंदर ही प्रसाद को आपके घर पर पहुंचा दिया जाएगा. आइये जानते है फ्री प्रसाद की बुकिंग करने का तरीका क्या है…
इस वेबसाइट से करें प्रसाद के लिए बुकिंग
घर बैठे Ram Mandir free prasad पाने का अवसर देने वाली एक खादी ऑर्गेनिक नाम की वेबसाइट सामने आई है. जिसका यह दावा है कि राम मंदिर की पूजा का प्रसाद वो आपके घर तक पहुंचा देगा.
बतादें खादी ऑर्गेनिक यह एक प्राइवेट कंपनी है जिसके कुछ कर्मचारी प्रसाद लेकर मंदिर जायेंगे. और वहां उसका भोग लगवाएंगे. फिर वही भोग सभी के घरों तक भेजा जाएगा.
वेबसाइट की ऑथेंटिसिटी की यदि बात करें, तो खादी ऑर्गेनिक DrillMaps India Private Limited का हिस्सा है. भारत में बनने वाले आर्गेनिक सामानों को ये कंपनी अमेरिका और कनाडा में सेल करती है.जिसके फाउंडर आशीष सिंह है, अभी वे फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं.
ये है Ram Mandir free prasad बुकिंग प्रॉसेस
Ram Mandir प्रसाद की बुकिंग के लिए सबसे पहले khadiorganic.com पर जाए।
अब सबसे ऊपर में आपको फ्री प्रसाद लिखा हुआ दिखाई देगा.
उसपर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर और एड्रेस भरना है, जहां आप ये प्रसाद मंगवाना चाहते हैं.
घर पर डिलीवरी चाहते हैं तो आपको 51 रुपए का चार्ज देना पड़ेगा.
लेकिन आप 51 रुपए देना नहीं चाहते तो अपने शहर के फ्री डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर आप क्लिक करें.
इसमें वो सारे सेंटर का आपको पता लग जायेगा जहां फ्री में प्रसाद वितरण होने वाला. लेकिन वहां खुद जाकर आपको ही प्रसाद लेना होगा.