KK Pathak ने अपने पद से दे दिया है इस्तीफा? जाने क्या है वायरल पत्र की सच्चाई…
   
 
KK Pathak
Mkyadu
2 Min Read

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव KK Pathak के अपने पद से इस्तीफा देने की खबर सुर्खियों में है। पाठक छुट्टी पर चल रहे हैं। खबर है कि मंगलवार 9 जनवरी 2024 को वे अचानक से अपने ऑफिस पहुंचे गए थे। जहां वे एक बैठक में भी शामिल हुए।

फिर उन्होंने अपना पद से इस्तीफा देने के लिए विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी। हालांकि इस मामले पर सरकार की ओर से अभी तक KK Pathak के पद त्यागने की मंजूरी नहीं मिली है।

क्या है KK Pathak की चिट्ठी में ?

अपने पत्र में केके पाठक ने सामान्य प्रशासन विभाग को पद छोड़ने का कारण बताया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि ‘ मैं अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग, बिहार के पद का प्रभार स्वत: परित्याग करता हूं।’

Whatsapp Channel

KK Pathak छुट्टी पर थे

जब से KK Pathak छुट्टी पर गए तभी से उनके पद छोड़ने की चर्चा होने लगी थीं।16 जनवरी तक के लिए केके पाठक छुट्टी पर गए थे। अब विभाग को भेजा गया उनका पत्र सामने आया है।

केके पाठक नीतीश के सबसे खास अफसर में से एक हैं

बता दें, नीतीश के सबसे खास अफसरों में से एक केके पाठक की गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती है। शिक्षा विभाग से पहले वे बिहार सरकार के कई अन्य विभागों में भी काम कर चुके हैं।

अक्सर शिक्षा विभाग में उनके द्वारा किए गए कुछ सुधारों की कड़ी आलोचना भी होती रही है।

Recent posts