पावरी हो रही है' गर्ल याद है आपको।। गुपचुप शादी रचा फिर आई सुर्खियों में..
   
 
Dananir mubin pawri girl
Mkyadu
1 Min Read

ये हम हैं…ये हमारी कार है…और ये पावरी हो रही है…ये लाइन तो जरूर ही आपको याद होंगी.इस वायरल कंटेंट ने तो भौकाल ही मचा दिया था। हर कोई इसपर वीडियो या meme बनाने लगा था।

लेकिन अब उसी वायरल गर्ल का एक और वीडियो सामने आया है,जिसमे नजर आ रहा है कि वह शादी के बंधन में बंध गई।

‘पावरी हो रही है’ गर्ल दनानीर मुबीन की हुई शादी (pawri ho rahi hai’ girl Dananir Mubeen gets married)

पावरी गर्ल दनानीर मुबीन ने अपनी शादी की खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं. गोल्डन लहंगे में बला सी खूबसूरत लग रही दना अपने दूल्हे मियां के साथ खूब जच रही है।तस्वीरों से साफ नजर आ रहा है कि वे अपने रिश्ते से कितने खुश हैं।

Whatsapp Channel

दना की फोटोज पर फैन्स के ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं हैं. उन्ही में से एक फैन ने लिखा, ये हम हैं…ये हमारे हस्बेंड जी हैं और ये अपनी पावरी हो रही है. तो एक अन्य ने लिखा, हूर सी अप्सरा लग रही हो.

Recent posts