राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या यूजीसी नेट 2023( UGC NET 2023) के दिसंबर 2023 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाने का एक मौका दिया गया है।
अतः जो भी इक्षुक अभ्यर्थी UGC NET परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण नहीं करा पाए है, वे इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण (registration) करा सकते हैं। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
NTA UGC NET Registration 2023: आवेदन की आखिरी तिथि
असिस्टेंट प्रोफेसर व जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) आदि पद के लिए उम्मीदवार अब 31 अक्टूबर 2023 तक परीक्षा फार्म भर सकेंगे।
Whatsapp Channel |
डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई /नेट बैंकिंग आदि के द्वारा परीक्षा शुल्क जमा किया जा सकेगा, इसके बाद 1 से 3 नवंबर तक फॉर्म में करेक्शन की प्रक्रिया चलेगी।
NTA UGC NET Registration 2023: कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
•पहले यूजीसी की ऑफिशियल साइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करें।
•अब‘UGC NET December 2023 Registration open Click Here’ लिंक पर क्लिक कर दीजिए।
•सामने एक नया पेज खुलेगा,उसमे नए पंजीकरण लिंक पर क्लिक कर दें।
•जरूरी दिशानिर्देश पढ़ें और आगे बढ़ें लिंक पर क्लिक करिए।
•अब जो भी आवश्यक विवरण है उसे भरकर पंजीकरण कर ले।भविष्य के संदर्भ में इसका प्रिंटआउट भी लें।
University Grants Commission NET 2023 आवेदन का शुल्क
>सामान्य और अनारक्षित के लिए: 1,150 रुपये
>सामान्य-ईडब्ल्यूएस तथा ओबीसी-एनसीएल के लिए: 600 रुपये
>एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी व ट्रांसजेंडर के लिए: 325 रुपये
कब आयोजित होगी UGC NET 2023 परीक्षा ?
UGC NET 2023 की परीक्षा 6 से 22 दिसंबर 2023 तक आयोजित होगा।
नवंबर के आखिरी सप्ताह में परीक्षा शहर केंद्रों की घोषणा होगी और इसके लिए एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जायेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक नजर आएगा। परीक्षा की उत्तर कुंजी और परिणाम की तय तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है।
यदि किसी भी तरह की कोई कठिनाई परीक्षा के लिए आवेदन करने में आ रही हो तो, उम्मीदवार और अधिक स्पष्टीकरण के लिए 011-40759000 /011 – 69227700 या ई-मेल ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।