Karwa Chauth 2023: पहली बार रख रही हैं करवाचौथ का व्रत, तो ध्यान रहे ये बात.. - News4u36
   
 
Karwa chauth 2023

Karwa Chauth 2023: पहली बार रख रही हैं करवाचौथ का व्रत, तो ध्यान रहे ये बात..

Karwa Chauth 2023 : इस साल 1 नवंबर 2023 दिन बुधवार को करवा चौथ का व्रत रखा जाने वाला है।

सभी विवाहित महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी आयु और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं और रात्रि के समय चंद्रमा के दर्शन कर अपना व्रत खोलती हैं।

इस व्रत का काफी महत्व है। लेकिन यदि आप में से कोई नवविवाहिता जिसकी नई-नई शादी हुई है और करवा चौथ का व्रत रखने जा रही है तो इन बातों का ख्याल जरूर रखें।

पहली बार करवा चौथ (Karwa Chauth 2023) का व्रत रख रही हैं तो इन विशेष बातो का ध्यान जरूर रखें कि इस दिन आप 16 श्रृंगार ही करें। महिलाओं के लिए ये दिन शादी के दिन की तरह ही होते हैं,जिस दिन वह पूरे श्रृंगार के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत करती हैं।

मेंहदी जरूर लगाएं

विवाहित महिलाओं के लिए इस दिन मेहंदी लगाना उनके साजो श्रृंगार में और भी चमक ला देता है।इसलिए मेंहदी जरूर लगाएं।

लाल रंग का वस्त्र

लाल रंग शुभ है, पहली बार यदि करवा चौथ (Karwa Chauth 2023) का व्रत रखने वाली है तो आप लाल या गुलाबी रंग ही धारण करें।

Karwa Chauth 2023
चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत खोले। व्रत खुलने के बाद कोई भी सात्विक भोजन किया जा सकता है, मांस का सेवन इस दिन न करें।

आशीर्वाद जरूर लें
इस बात का विशेष ख्याल रखें कि यदि आप पहली बार करवा चौथ का व्रत करने जा रही है तो,सुबह के वक्त और शाम की पूजा के बाद परिवार के अपने बड़ों का आशीर्वाद जरूर लीजिए।

माना जाता है कि पूरे विधि-विधान से करवा चौथ व्रत रखने से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें