IND vs ENG मैच में जब विराट 0 पर आउट हुए थे तो इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने कोहली का मजाक बनाते हुए एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट किया था, लेकिन इसके कुछ ही देर बाद भारतीय फैंस ने भी बार्बी आर्मी को सबक सिखाया..
लखनऊ स्टेडियम में भारत ने इंग्लैंड को चारो खाने चित कर World Cup में अपना छठा जीत दर्ज किया, भारत के द्वारा दिए गए 230 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 129 रनों पर तास के पत्तो की तरह धरसाई हो गई।
इसमें दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का गोल्डन डक भी शामिल है। भारत के लिए जो रूट का यह विकेट बेहद ही खास था, क्योंकि रूट के इस विकेट से विराट का बदला भी पूरा हो गया।
कोहली का इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने बनाया था मजाक(England’s barmy Army made fun of Kohli)
दरअसल, जब भारतीय टीम की पारी के दौरान विराट कोहली बिना खाता खोले 0 पर आउट हुए थे तो इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने मजाकिया अंदाज में विराट का एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट किया था।
लेकिन भारतीय फैंस को बर्मी आर्मी द्वारा विराट का मजाक उड़ाना ठीक नही लगा और उन्होंने इसकी निंदा की।साथ ही भारत के पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स ने भी इस तरह के मजाक को गलत बताया था। इंग्लैंड बर्मी आर्मी का यह मजाक भी कुछ ही वक्त का रहा और जसप्रीत बुमराह ने कोहली का बदला अपने ही अंदाज में ले लिया।
मजाक बनाने वाले को उसी की भाषा में मिला जवाब
विराट के 0 पर आउट होते ही इंग्लैंड बर्मी आर्मी ने जो फोटो पोस्ट किया था,उसमे विराट को एक बत्तख के रूप में दिखाया था।जिसके कैप्शन में इंग्लैंड आर्मी ने लिखा था, “अभी मॉर्निंग वॉक पर निकले हैं।” यह फोटो देख भारतीय फैंस आग बबूला हो ही रहे थे कि जसप्रीत बुमराह ने विराट का बदला इंग्लैंड आर्मी से ले लिया।
दरअसल, बुमराह ने भी अपनी कहर बरपाती गेंद से जो रूट को 0 पर चलता किया। बस फिर क्या था भारत आर्मी ने भी जो रूट का ट्विटर पर कुछ उसी तरह का फोटो पोस्ट कर उसके कैप्शन में लिखा, “बस अभी ईवनिंग वॉक पर निकले हैं।”