कप्तान रोहित शर्मा ICC World Cup 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरते ही इतिहास रचने वाले हैं,भारतीय टीम के लिए बतौर कप्तान रोहित शर्मा अपना 100वां मुकाबला खेलेंगे.
विजयी रथ पर सवार टीम इंडिया 29 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से इंग्लैंड के साथ भिड़ेगी. वहीं इंग्लैंड अभी तक टूर्नामेंट में कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाया है।
बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को कई अहम जीत दिलाएं है, World Cup में भी उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी का जौहर देखने को मिल रहा है।
Whatsapp Channel |
बतौर कप्तान रोहित का जीत प्रतिशत(Rohit’s winning percentage as captain)
रोहित शर्मा ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टी20, वनडे और टेस्ट में काफी लाजवाब कप्तानी की है।अब आज बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ मैच से वे अपने करियर में 100वीं बार भारतीय टीम की कप्तानी करने मैदान में उतरेंगे।
Rohit Sharma ने टी20 में कुल 51 बार कप्तानी की कमान संभाली है, जिसमें से 39मुकाबलों में जीत और 12 मैचों में हार झेलनी पड़ी. टी20 में उनका जीत प्रतिशत 76.47% का है.
वनडे की यदि बात करें तो उन्होंने कुल 38 मुकाबलों में भारत की अगुवाई की है.जिसमे से 28 मैचों में जीत और 9 मैच में हार मिली हैं. जबकि एक बिना कोई नतीजे का रहा है. वनडे में हिटमैन का जीत प्रतिशत 73.68% का है.
टेस्ट क्रिकेट में उन्हें कप्तानी के ज्यादा मौके नही मिले. सिर्फ 9 मैचों में ही उन्होंने कप्तानी की है.जिसमे से 5 में जीत, 2 में हार और 2 मैच ड्रा रहे हैं. टेस्ट में उनका जीत प्रतिशत 71.42 का है.
अब अपने 100वें कप्तानी वाले मुकाबले को Rohit Sharma दमदार जीत के साथ खास जरूर बनाना चाहेंगे।